Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका मिला है। पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया के टीम (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के टीम (फाइल फोटो)


मेलबर्नः 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा- वार्नर और एबॉट ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाहर समय बिताया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रोटोकॉल बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों को टीम से जुड़ने की इजाजत नहीं देता है। दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबोर्न की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें | IND Vs AUS: भारत ने 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, अश्विन ने रचा ये इतिहास

वार्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कमर में चोट लगी थी और वह सीमित ओवरों की सीरीज तथा पहले टेस्ट से बाहर रहे थे जबकि एबॉट को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान पिंडली की चोट लगी थी।

ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट खेला जाना है।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट










संबंधित समाचार