बड़ी खबर: वरिष्ठ महिला IAS के साथ अश्लील हरकत पड़ी महंगी, सीनियर IRS अधिकारी दिल्ली में गिरफ्तार
देश की राजधानी नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक वरिष्ठ महिला आईएएस के साथ छेड़खानी करना एक आईआरएस अधिकारी को काफी महंगा पड़ गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के एक मंत्रालय में अहम पद पर तैनात एक वरिष्ठ महिला आईएएस को एक आईआरएस अधिकारी लंबे वक्त से परेशान कर रहा था, लगातार उसका पीछा कर रहा था।
मना करने पर भी वो नहीं माना। महिला के पति ने भी हस्तक्षेप कर समझाने पर वह अधिकारी नहीं माना। थक हारकर महिला आईएएस ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में आईपीसी की धारा 354D, 354, 506 के तहत FIR दर्ज करायी है। इसके बाद अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईपीसी की धारा 354डी (पीछा करना), 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
IRS officer arrested in Delhi for allegedly stalking and harassing a woman IAS, FIR registered at Parliament Street PS under sections 354D, 354, 506 IPC.
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 20, 2023
एफआईआर के मुताबिक महिला आईएएस कोविड काल के दौरान करुणा कोआपरेशन नाम के एक WhatsApp ग्रुप से जुड़ी। इसी ग्रुप में नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात एक अफसर भी जुड़ा था और उसे तरह-तरह से परेशान करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Air India Urination Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार
यही नहीं यह अफसर महिला के सरकारी कार्यालय भी पहुंच गया। इसके बाद पानी सिर से ऊपर जाता देख महिला अफसर ने कानूनी रास्ता अख्तियार किया।