सेना के लिए PM Modi का बड़ा ऐलान, देश को मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
PM Modi ने लाल किले से तीनों सेनाओं के सेनापति चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS का पद सृजित करने का बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि सभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हमारी तीनों सेनाओं जल, थल, नभ के बीच समन्वय तो है, लेकिन आज जैसे दुनिया बदल रही है ऐसे में भारत को टुकड़ों में सोचने से नहीं चलेगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से आज तीनों सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) पद बनाने का ऐलान किया। दुनिया बदल रही है अब भारत को टुकड़ों में सोचने से बात नहीं बनेगी।
Our forces are India's pride.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 15, 2019
To further sharpen coordination between the forces, I want to announce a major decision from the Red Fort:
India will have a Chief of Defence Staff- CDS.
This is going to make the forces even more effective: PM @narendramodi
#IDayWithAIR pic.twitter.com/CMohj6yCJo
PM Modi ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एकजुट होकर एक साथ आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। इस पद के निर्माण होने के बाद से तीनों सेनाओं के शीर्ष स्तर पर एक प्रभावी नेतृत्व मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी कल दिल्ली में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह को करेंगे संबोधित, सीवीसी पोर्टल को भी करेंगे लॉंच
गौरतलब है कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM)ने CDS पद की सिफारिश की थी। जिससे तीनों सेनाओं के बीच उचित तालमेल रहे। अब जाकर स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने इस पद को बनाने की घोषणा की है। हालांकि उस दौरान एयरफोर्स ने उस दौरान इसका विरोध किया था।
यह भी पढ़ें |
राजधानी दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, PM Modi ने किया प्रगति मैदान टनल और भूमिगत मार्गों का उद्घाटन
क्या है चीफ ऑफ डिफेंस का पद
इसमें चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख रहते हैं। सबसे वरिष्ठ सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। यह पद वरिष्ठतम सदस्य को रोटेशन के आधार पर रिटायरमेंट तक दिया जाता है।
कई देशों के पास है CDS सिस्टम
अमेरिका, चीन, यूनाइटेड किंगडम, जापान सहित दुनिया के कई देशों के पास चीफ ऑफ डिफेंस जैसी व्यवस्था है। नॉटो देशों की सेनाओं में ये पद हैं।