पीएम मोदी कल दिल्ली में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह को करेंगे संबोधित, सीवीसी पोर्टल को भी करेंगे लॉंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरूवार को विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सीवीसी के शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल को भी लॉंच करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरूवार को राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) द्वारा आयोजित विजिलेंस जागरुकता सप्ताह को संबोधित करेंगे। विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी सीवीसी के शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल को भी लॉंच करेंगे। यह पोर्टल देश के नागरिकों को उनकी शिकायतों की स्थिति पर नियमित अपडेट के साथ शुरू से अंत तक हर तरह की जानकारी उपल्भ करायेगा।
विजिलेंस जागरुकता सप्ताह का आयोजन इस वर्ष 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जा रहा है, जिसे इस बार "एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत" थीम पर मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
राजधानी दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, PM Modi ने किया प्रगति मैदान टनल और भूमिगत मार्गों का उद्घाटन
विजिलेंस जागरुकता सप्ताह को संबोधित करने के अलावा पीएम मोदी इस मौके पर सीवीसी द्वारा ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी निबंध प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले देश के पांच छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी इस अवसर पर "नैतिकता और अच्छे व्यवहार" पर सचित्र पुस्तिकाओं की एक श्रृंखला भी जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी बोले- बढ़ी महंगाई और टैक्स की लूट से लोगों का घुट रहा है दम
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा जीवन के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा का संदेश फैलाने, सभी हितधारकों को एक साथ एक मंच पर लाने और देश की आम जनता को जागरूक बनाने के लिए हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है।