भारत और इटली रक्षा क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर जल्द करेंगे हस्ताक्षर, जानिये डील की खास बातें
भारत में इटली के राजदूत विंसेंजो डि लूका ने कहा कि भारत और इटली द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा क्षेत्र में जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारत में इटली के राजदूत विंसेंजो डि लूका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और इटली द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा क्षेत्र में जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि रोम ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
भूले नहीं भूलता 26/11 का वो मंजर.. अब अमेरिका आया आगे, करेगा ये कार्रवाई
भारत और इटली के बीच नौसेना-से-नौसेना सहयोग बढ़ावा देने के लिए इतालवी नौसेना का युद्धपोत आईटीएस मोरोसिनी 10 से 13 अगस्त तक मुंबई के बंदरगाह के दौरे पर है। इतालवी नौसेना के अधिकारी इस अवधि में मुंबई मुख्यालय में तैनात पश्चिमी नौसेना कमान के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लूका ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के अभियान यानी मेक इन इंडिया कार्यक्रम में योगदान देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें |
फ्रैंकलिन टेंपलटन बोले- भारत छोड़कर नहीं जा रहे, ब्रांड को करेंगे मजबूत
उन्होंने कहा कि कुछ विशिष्ट प्रौद्योगिकियां हैं, जिनके मामले में इटली मेक इन इंडिया कार्यक्रम में योगदान दे सकता है, जैसे टॉरपीडो, हेलीकॉप्टर, राडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सामग्री और बंदरगाह।
लूका ने कहा, “हम रक्षा क्षेत्र में बहुत जल्द एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।”