Ind Vs Pak: इज्जत से लेकर सेमीफाइनल का टिकट दांव पर, पाकिस्तान से जीत बेहद जरूरी

डीएन ब्यूरो

आज दोपहर 3 बजे से भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में इस समय महिला टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है। आज यानी 6 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है। ऐसे में मैच रोमांचक हो सकता है। अगर आज का यह मैच टीम इंडिया हार गई तो सेमीफाइनल में जाने की राह अधिक मुश्किल हो जाएगी। 

जानते हैं पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी धीमी है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वर्ल्ड कप में अब तक इस मैदान पर खेले गये सभी मैचों में कम रन बने हैं। ऐसे में उम्मीद है कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच यह मैच कम स्कोर वाला मुकाबला हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा। देखा गया है कि स्कोर का पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों को समझने का मौका मिला है।  

यह भी पढ़ें | Sports News: भारतीय महिला टीम ने लगाया जीत का चौका

टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच अब तक कुल 15 मैच हुये हैं। इनमें से भारतीय महिला टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत सकी है। बावजूद इसके पाकिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में एशिया (Asia) की चैंपियन टीम श्रीलंका (Srilanka) को मात दी है। 

दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम
: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur), आशा शोभना, राधा यादव (Radha Yadav), दयालन हेमलता, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

यह भी पढ़ें | Rachin Ravindra: शानदार पारी खेल रचिन रवींद्र ने दिया ये बयान

पाकिस्तान: फातिमा सना (Fatima Sana) (कप्तान), डायना बेग, आलिया रियाज, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, इरम जावेद, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन (Sidra Amin), सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन, तस्मिया रुबाब










संबंधित समाचार