Radha Yadav: राधा यादव का ये कैच देख लिया तो वर्ल्ड कप वाला सूर्यकुमार यादव का कैच भूल जाओगे

डीएन ब्यूरो

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मुकाबाला खेला जा रहा है। मैच में भारतीय खिलाड़ी राधा यादव ने शानदार कैच लपका, जिसकी सराहना हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

राधा यादव
राधा यादव


अहमदाबाद: राधा यादव, भारतीय महिला टीम की धाकड़ प्लेयर हैं। इन्होंने आज न्यूजीलैंड (Newzealand) के साथ खेले जा रहे वनडे मैच में हवा में छलांग मार एक शानदार कैच पकड़ा है। राधा यादव के इस कैच का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। ये मैच अहमदाबाद (Ahemdabad) में खेला जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। मैच में पांचवे नंबर पर ब्रूक हॉलिडे बैटिंग करने आईं। मैच में प्रिया मिश्रा (Priya Mishra) के ओवर में ब्रूक हॉलिडे ने हवा में एक शॉट खेला। गेंद को हवा में जाता देख राधा ने दौड़ लगाई और हवा में उछलकर जबरदस्त कैच पकड़ लिया। इस कैच के बाद राधा यादव की जमकर तारीफ हुई। 

यह भी पढ़ें | Rachin Ravindra: शानदार पारी खेल रचिन रवींद्र ने दिया ये बयान

डिवाइन ने खेली शानदार पारी
इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर भारत (India) को 259 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 58 रनों की पारी खेली। साथ ही ओपनर जॉर्जिया प्लीमर ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शोफिया डिवाइन ने भी शानदार पारी खेली। 

यह भी पढ़ें | लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर ने की सन्यास की घोषणा










संबंधित समाचार