भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, मोदी ने कहा बांग्लादेश से दोस्ती का नया अध्याय शुरू
बांग्लादेश और भारत के डेलीगेशन के बीच शनिवार को हैदराबाद हाउस में बाइलेट्रल बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस, सिक्युरिटी और सिविल न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े 22 समझौते हुए।
नई दिल्ली: चार दिवसीय दौरे पर भारत आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के राजनेताओं की हुई इस मुलाकात में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
समझौते के बारे में जानकारी देते हुए मोदी और शेख हसीना ने मुलाकात के बाद एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सैन्य आपूर्ति के लिए भारत 50 अरब डॉलर का कर्ज बांग्लादेश को देगा।
यह भी पढ़ें |
भारत पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी की खास बातें
- बांग्लादेश में निवेश के लिए भारत की कई कंपनियां समझौते करेंगी
- 71 की लड़ाई के योद्धाओं का सम्मान भारत का सम्मान है
- तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझेगा
- शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है
- बांग्लादेश और भारत को साथ मिलकर आतंकवाद का मुकबला करने की जरूरत
- कोलकाता और बांग्लादेश के बीच बस, ट्रेन सेवा से फायदा होगा
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत
ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शेख हसीना ने मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को खत्म करना चाहते हैं। हम दोनों देशों की सीमा को सुरक्षित करना है। दोनों देशों की आवगमन की सेवा को बढ़ाने से दोनों देशों को फायदा होगा।