India-China: गलवान वैली में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प, भारतीय सेना के एक आफिसर और दो जवान शहीद
भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत की खबर सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत की खबर सामने आ रही है। आर्मी ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि गलवान वैली में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प कल रात में हुई है।
Indian Army officer and two soldiers killed in Ladakh's Galwan Valley on Monday night during "violent face off" with Chinese: Army
यह भी पढ़ें | India-China Tension: चीन विवाद पर पीएम मोदी का पहला बयान, कही ये बड़ी बात..
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
इसमें भारतीय सेना के एक आफिसर और दो जवान शहीद हुए हैं।
भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’।
यह भी पढ़ें |
India China Tensions: चीन की कायराना हरकत पर व्यापारियों ने जताया गुस्सा, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
इस बारे में और अधिक आधिकारिक विवरण का इंतजार है।