India-China Tension: चीन विवाद पर पीएम मोदी का पहला बयान, कही ये बड़ी बात..

डीएन ब्यूरो

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस झड़प के बाद अब सरकार का बयान आया है। इस बारे में पीएम मोदी ने देशवासियों को बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः लद्दाख पर चल रहे चीन और भारत के बीच झड़प पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें: देखिये, चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करने वाले भारतीय जाबाजों की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें | Galwan Valley: भारत-चीन के बीच बढ़ा तनाव, भारत के तीन वीर जवानों के शहीद होने बाद क्या होगा भारत का अगला कदम?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन का नाम लिये बिना आज कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर वह हर हाल में तगड़ा जवाब देने में सक्षम है। वह लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः चीनी सेना से भिड़ंत में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो 

यह भी पढ़ें | सीमा पर तनाव: PM मोदी ने डोभाल समेत सेना प्रमुखों से की मीटिंग, चीन बोला- जंग की तैयारी करो

साथ ही उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि देश के वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सैनिक मारते-मारते मरे हैं। इसके साथ ही शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।










संबंधित समाचार