COVID-19 News: भारत को विदशों से मदद मिलना जारी, अमेरिका से मेडिकल सप्लाई की 5वीं खेप पहुंची
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई अन्य देशों ने भारत की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में अमेरिका की तरफ से मेडिकल सप्लाई की पांचवी खेप आज भारत पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच भारत को विदेशों से मदद मिलना जारी है। आज अमेरिका से राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची है। इसमें 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य मेडिकल सामान शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका से मिले सहयोग की सराहना करता हूं।
अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा है कि भारत के लिए निर्धारित कोविड19 सहायता की अंतिम दो उड़ानों में देरी हुई है और कम से कम बुधवार तक पहुंच जाएगी। US ट्रांसपोर्ट कमांड ने सोमवार को कहा कि ये देरी मेंटेनेंस के मुद्दों के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना: अमेरिका में एक दिन में करीब 2000 की मौत
?? ??
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 4, 2021
5th in a series of consignments carrying medical equipment arrives from the US. This one carrying 545 oxygen concentrators. Appreciate the support from ??. pic.twitter.com/nNbx4o9yEI
बता दें कि अमेरिका के अलावा भारत को और भी कई देशों से लगातार मदद मिल रही है। आज कुवैत, यूएई, यूके से भी मेडिकल सामग्री भारत पहुंची है। कुवैत से आई फ्लाइट में 282 ऑक्सीजन सिलेंडर, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स और बाकी मेडिकल सप्लाई भारत पहुंची है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मदद के लिए कुवैत का धन्यवाद किया है।
यह भी पढ़ें |
International: अब अमेरिका जाने वाले हर व्यक्ति को सबसे पहले कराना होगा ये काम, ट्रंप ने दिए आदेश
Showcasing the potential of ??-?? partnership to fight the pandemic. An IAF aircraft carrying 450 oxygen cylinders arrives in Chennai (India). Grateful to UK for the support. pic.twitter.com/fIR3n9vad1
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 4, 2021
वहीं ब्रिटेन से भारतीय वायुसेना का विमान 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सुबह तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, सभी सिलेंडर की क्षमता 46.6 लीटर है।