एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का जलवा, हासिल किये तीन ये पदक
युवा पहलवान रुपिन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रविवार को यहां ग्रीको रोमन के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता जो सीनियर स्तर पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अस्ताना (कजाकिस्तान): युवा पहलवान रुपिन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रविवार को यहां ग्रीको रोमन के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता जो सीनियर स्तर पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है।
यह भी पढ़ें |
ISSF World Cup 2023: भारत ने जीते दो और पदक, चार्ट में टॉप पर बैठा चीन
उन्नीस वर्षीय रुपिन ने जहां रजत पदक हासिल किया वहीं नीरज ने ग्रीको रोमन के 63 किग्रा में जबकि सुनील कुमार ने 87 किग्रा में कांस्य पदक जीते।
यह भी पढ़ें |
आज ही के दिन स्वतंत्र भारत को मिला था अपना पहला राष्ट्रपति
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रुपिन ने क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताबी मुकाबले में वह ईरान के पोया सोलत दाद मर्ज से 1-3 से हार गए।