Indian Economy: देश की इकोनॉमी के लिए खुशखबरी, GDP ग्रोथ रही 8.4%
देश की अर्थव्यवस्था के अच्छी खबर है। आंकड़ों के अनुसार दिसंबर तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4% रहने पर सरकार ने खुशी जतायी है। सरकार ने कहा कि इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज और सरकारी खर्च में तेजी के चलते GDP की रफ्तार और तेज हुई है। इससे पिछली तिमाही में GDP Growth 7.6 फीसदी रही थी
यह भी पढ़ें |
Artificial Intelligence: देश की जीडीपी ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (India Economy) बना हुआ है और इसकी सराहना वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने की है। अब तीसरी तिमाही के जो शानदार आंकड़े सामने आए हैं वो भी इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर अपनी मुहर लगा रहे है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तेजी से आगे बढ़ी है। साल-दर-साल 8.4 फीसदी की यह दर साल 2022 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे मजबूत वृद्धि है, जो 6.6 फीसदी के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़ें |
डिजिटल अर्थव्यवस्था का 2028-29 तक जीडीपी में 25 प्रतिशत अंशदान
भारतीय अर्थव्यवस्था की इस तेज रफ्तार को देखते हुए NSO ने अपने दूसरे पूर्वानुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है। इससे पहले जनवरी 2024 में जारी अपने पहले अग्रिम पूर्वानुमान में चालू वित्त वर्ष के लिए GDP Growth Rate 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने दिसंबर 2023 तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं, वो इन सभी पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ते हैं।
भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) का टैग बरकरार रखा है। इन सब कारणों के चलते वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए विकास दर के अनुमान को 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी किया गया है।