Indian Railway: त्योहारी सीजन पर रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा
त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में त्योहारी सीजन शुरु हो गया है। त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हर साल रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं। हालांकि रेलवे के काफी प्रयासों के बावजूद त्योहारों के समय टिकटों को लेकर काफी परेशानी होती है, लेकिन इस बार उत्तर रेलवे ने त्योहारों के समय तीन हजार से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे त्योहारों पर अपने-अपने घर जा सकें।
जानकारी के अनुसार दिवाली और छठ पर्व के दौरान आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्तूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक विशेष ट्रेनों की 195 फेरी लगाने की योजना बनाई गई है।
85 फीसदी विशेष रेलगाड़ियां इन राज्यों के लगाएंगी फेरे
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे ने 1 अक्तूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक रेलगाड़ियों के अब तक की सबसे ज्यादा 3,144 फेरे लगाने की योजना बनाई है। करीब 85 प्रतिशत त्योहार विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ पर्व के दौरान आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्तूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक विशेष ट्रेनों की 195 फेरी लगाने की योजना बनाई गई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान विशेष रेलगाड़ियों की फेरी की संख्या 138 थी।
भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए विशेष इंतजाम
दिवाली और छठ पूजा के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के बारे में बात करते हुए वर्मा ने कहा कि कुछ अहम बदलाव किए गए हैं जैसे उदाहरण के लिए, उन्होंने कहा कि 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 12394 संपूर्ण क्रांति, 12554 वैशाली और 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से संचालित की जाएंगी।
वर्मा ने कहा कि एनडीएलएस के प्लेटफॉर्म पर पहली बार अनारक्षित यात्रियों के लिए कतार में लगने के लिए अलग से प्रवेश द्वार होगा। रेलवे स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन को आसान बनाने के लिए पंडालों के साथ अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र, पूछताछ-सह-आरक्षण काउंटर, मोबाइल शौचालय ब्लॉक, खानपान स्टॉल, चिकित्सा/प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, टिकट, पानी, शौचालय और भोजन के लिए अतिरिक्त पर्याप्त सुविधा सहित कई अन्य सुविधाएं बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/