RBI: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला शीर्ष केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार

डीएन ब्यूरो

देश के रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकर के पुरस्कार से नवाजा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शक्तिकांत दास को मिला केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार
शक्तिकांत दास को मिला केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार


नई दिल्ली: अमेरिका (America) की पत्रिका 'ग्लोबल फाइनेंस' (Global Finance) ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को शीर्ष केंद्रीय बैंकर (Top Central Banker) का दर्जा दिया। 'ग्लोबल फाइनेंस' द्वारा अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शक्तिकांत दास को यह सम्मान (Honor) दिया गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्हें विश्व स्तर (Globally) पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा (Ranked) दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस उपलब्धि की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल ‘ए प्लस’ का पुरस्कार दिया गया है।”

इस पुरस्कार के जरिए दास की आर्थिक नीतियों और निर्णयों की सराहना की गई है, जिनमें मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता शामिल है।

यह भी पढ़ें | Dhanteras: धनतेरस पर इन चीजों की करें खरीदारी, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

लगातार दूसरी बार मिला शीर्ष केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार
दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें 'ए प्लस' रेटिंग दी गई है। 'ग्लोबल फाइनेंस' पत्रिका ने बयान में कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए श्रेणी 'ए' से 'एफ' के पैमाने पर रेटिंग दी गई। यहां 'ए' शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है जबकि 'एफ' पूरी तरह से विफलता को दर्शाता है। 

शक्तिकांत दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी केंद्रीय बैंकरों की 'ए प्लस' श्रेणी में स्थान दिया गया है।

एसबीआई को सर्वश्रेष्ठ भारतीय बैंक का पुरस्कार
ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2024 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक भी घोषित किया है। वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के इतर आयोजित कार्यक्रम में अपने 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में ग्लोबल फाइनेंस ने 2024 के लिए एसबीआई को भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक के पुरस्कार से सम्मानित किया। 

यह भी पढ़ें | New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा

एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। बैंक को यह पुरस्कार असाधारण सेवाएं प्रदान करने और अपने ग्राहकों का विश्वास जीतकर देशभर में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिए मिला है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार