भारतीय सर्फिंग महासंघ ने आईएसए विश्व सर्फिंग खेलों के लिये पहले भारतीय दल का ऐलान किया

डीएन ब्यूरो

भारतीय सर्फिंग महासंघ ने ऐलान किया है कि अल सल्वाडोर में 30 मई से सात जून तक होने वाले आईएसए विश्व सर्फिंग खेल 2023 में पहली बार भारतीय सर्फ टीम भाग लेगी । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय सर्फिंग महासंघ ने किया भारतीय दल का ऐलान (फाइल फोटो)
भारतीय सर्फिंग महासंघ ने किया भारतीय दल का ऐलान (फाइल फोटो)


मेंगलुरू: भारतीय सर्फिंग महासंघ ने ऐलान किया है कि अल सल्वाडोर में 30 मई से सात जून तक होने वाले आईएसए विश्व सर्फिंग खेल 2023 में पहली बार भारतीय सर्फ टीम भाग लेगी ।

तीन चरण की ट्रायल प्रक्रिया के बाद तमिलनाडु के अजीश अली, संजय सेल्वामणि और शिवराज बाबू और कर्नाटक के रमेश बुदिहाल को भारतीय टीम में चुना गया है ।

यह भी पढ़ें | एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे नीरज चोपड़ा

महासंघ द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक 2024 का क्वालीफायर भी है जिसमें सर्फिंग दूसरी बार खेलों का हिस्सा होगा । तोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार इस खेल को शामिल किया गया था ।

इस बारे में एसएफआई अध्यक्ष अरूण वासु ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस आगे अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियों का विकास होगा क्योंकि भविष्य उन्हीं का है । बाकी खेलों की तरह उन्हें भी कम उम्र से ही तैयारी करनी होगी ।’’

यह भी पढ़ें | Tokyo Olympics 2020: मैरीकॉम और मनप्रीत ने की टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल की अगुवाई, जोरदार प्रदर्शन, देखिये खास तस्वीरें

टीम फिलहाल मुख्य कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेशेवर सर्फर पैट्रिक रेनॉड के साथ श्रीलंका में अभ्यास कर रही है ।










संबंधित समाचार