Indo-China: भारत-चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गोगरा में हटीं पीछे, हटाये गये अस्थायी ढांचे
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब कुछ हद तक सुलझता हुआ नजर आ रहा है। 12वें राउंड की बातचीत के बाद दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हट गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब कुछ थमता नजर आ रहा है। आखिरकार सीमा विवाद को लेकर हुई 12वें राउंड की बातचीत के बाद दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हट गये हैं। सैनिकों के पीछे हटने के साथ ही वहां निर्मित सभी अस्थायी ढांचों को भी हटा दिया गया है। रणनीतिक मोर्चे पर इसे भारत की बड़ी सफलता माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच यहां लंबे समय से विवाद बना हुआ था।
As per agreement reached during Corps Commander talks, both sides (India-China) ceased forward deployments in PP-17 in phased, coordinated & verified manner. Disengagement process was carried out over 4-5 Aug'21. Both sides are now in their respective permanent bases: @adgpi
यह भी पढ़ें | India-China Tension: चीन विवाद पर पीएम मोदी का पहला बयान, कही ये बड़ी बात..
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 6, 2021
ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय और चीनी सैनिकों में 12वीं राउंड की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख में पेट्रोल प्वाइंट 17-ए के पास गोगरा (Gogra) क्षेत्र से पीछे हटने पर सहमति बन गई है।
With this one more sensitive area of face-off has been resolved. Both sides have expressed commitment to take the talks forward and resolve the remaining issues along the LAC in the Western Sector: @adgpi
यह भी पढ़ें | Galwan Valley: भारत-चीन के बीच बढ़ा तनाव, भारत के तीन वीर जवानों के शहीद होने बाद क्या होगा भारत का अगला कदम?
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 6, 2021
बता दें कि भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 12वें राउंड की बैठक 31 जुलाई को हुई थी। यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव कम करने को लेकर विचारों का गहन और स्पष्ट आदान-प्रदान हुआ, जिसमें दोनों पक्ष गोगरा एरिया से पीछे हटने को लेकर सहमत हुए हैं।