टी-20 में सबसे महँगे भारतीय गेंदबाज़ बने चहल, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसके लिये वे क्रिकेट जगत में लंबे समय तक याद किये जा सकते है। जाने, क्या किया चहल ने..
![युजवेंद्र चहल](https://static.dynamitenews.com/images/2018/02/22/indvssouthafrica-freedomseries-chahalmadearecord/5a8e4f33ce699.jpeg)
सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए एक बुरे सपने की तरह से साबित हुआ। इस मैच में चहल ने अपने 4 ओवर में 64 रन दिये और उन्हें इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला। इस मैच में चहल ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।
टी-20 में सबसे मंहगे गेंदबाज
इस नये रिकार्ड के साथ चहल भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड जोगिन्दर शर्मा के नाम दर्ज था। जोगिंदर शर्मा ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 57 रन खर्च किए थे।
सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज
यह भी पढ़ें |
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से
वहीं चहल एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हो गये हैं । बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 7 गगनचुंबी छक्के जड़े गये। वह एक टी-20 मैच में सात छक्के खाने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑस्ट्रेलिया के जेवियर डोहर्टी, वेस्टइंडीज के आंद्रे मैकार्थी और एंड्रयू टाई के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज
खिलाड़ी रन खिलाफ वर्ष
युजवेंद्र चहल 64 दक्षिण अफ्रीका 2018
यह भी पढ़ें |
पहले टेस्ट में पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं पत्नी अनुष्का
जोगिन्दर शर्मा 57 इंग्लैंड 2007
युसूफ पठान 54 श्रीलंका 2009
मोहम्मद सिराज 53 न्यूज़ीलैण्ड 2017