टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में कोहली की 'विराट सेना' तोड़ेगी बड़े रिकार्ड्स

डीएन संवाददाता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच में कोहली की सेना कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते है।

टीम इंडिया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल (शनिवार) टी-20 सीरीज का तीसरा औऱ अंतिम मैच खेला जाना हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं अफ्रीकन टीम इस मैच को जीतकर वन डे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इस मैच में जहां सीरीज के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी दांव पर होंगे। आइये जानते हैं, कल के मैच में कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं-

..तो तीसरे बल्लेबाज होंगे कोहली

यह भी पढ़ें | भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से

  • कोहली ने अभी तक टी-20 में 1987 रन बनाए हैं, ऐसे में अगर कोहली कल के मैच में 13 रन बना लेते हैं, तो वो टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन) और मार्टिल गुप्टिल ( 2250) बना चुके हैं। 

..तो बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी 

  • कोहली को साउथ अफ्रीका दौरे पर अपने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 125 रन की जरूरत है ,ऐसे में अगर कोहली कल के मैच में 125 रन बना देते है, तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएँगे।  

साउथ अफ़्रीका में टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा

यह भी पढ़ें | पहले टेस्ट में पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं पत्नी अनुष्का

  • अगर भारत कल के मैच में जीत हासिल कर लेता है, तो ये पहली बार होगा कि टीम ने साउथ अफ़्रीका में टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा किया है।  
  • इसके अलावा अगर कोहली एंड कंपनी कल के मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने वाले कोहली पहले कप्तान बन जाएंगे।










संबंधित समाचार