ग्रैन्युल्स इंडिया में सूचना सुरक्षा संबंधी घटना, संबंधित आईटी संपत्तियां अलग की गईं
दवा कंपनी ग्रैन्युल्स इंडिया में सूचना सुरक्षा से संबंधित मामला सामने आया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रभावित आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) संपत्तियों को अलग कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दवा कंपनी ग्रैन्युल्स इंडिया में सूचना सुरक्षा से संबंधित मामला सामने आया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रभावित आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) संपत्तियों को अलग कर दिया गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस मामले की जांच सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में आतंकी भागा, अभियान रुका
बयान के अनुसार, मामले से निपटने के लिए नियंत्रित तरीके से रोकथाम और उपचारात्मक कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे पहले मार्च में अन्य दवा कंपनी सनफार्मा में भी सूचना सुरक्षा संबंधी मामला हुआ था। वर्ष 2020 में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी और ल्यूपिन में भी सूचना सुरक्षा संबंधी मामले प्रकाश में आए थे।
यह भी पढ़ें |
बिमल जुल्का बने मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ