बिल्ली बनी वजह! खौलते दूध में गिरने से बच्ची की मौत, घर नहीं पहुंच सके फौजी पिता
कामां कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है यहां बिल्ली के डर से बच्ची..पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

डीग: राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां एक तीन साल की बच्ची बिल्ली के डर से पास में रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई. बुरी तरह जली बच्ची ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था जहां बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिल्ली को देखते ही..
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: 70 घंटे से भुखी-प्यासी चेतना फंसी बोरवेल में, अब सुरंग बनाई जाएगी
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बच्ची के पिता सेना में तैनात हैं। वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके। सारिका के दादा हरिनारायण ने बताया कि 25 मार्च की रात करीब 8 बजे वह घर की छत पर खेल रही थी। सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रखा था, तभी छत पर एक बिल्ली आ गई। उन्होंने बताया कि बिल्ली को देखते ही सारिका पीछे मुड़कर भागने लगी, जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई।
सारिका के पिता..
यह भी पढ़ें |
Khatu Shayam से बड़ी खबर, फाल्गुन मेले को लेकर हो गया यह एक्शन, पढ़े क्या है वजह
बच्ची की तेज चीख सुनकर उसकी मां व भाई सत्यम मौके पर पहुंचे। हादसे में उसके पैर व कमर का पिछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे कामां के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। मृतका सारिका के पिता का कहना है कि कुछ भी गर्म करते समय अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही बड़ा रूप ले सकती है, जो हमारी बेटी के साथ हुआ, वह किसी के साथ न हो।