'दादी' वाले बयान पर राजस्थान में घमासान, विधानसभा के बाहर जुटे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता
राजस्थान विधानसभा में आपकी दादा वाले बयान को लेकर आज भी राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में 'आपकी दादा' वाले बयान को लेकर आज (24 फरवरी) भी हंगामा जारी है। शुक्रवार (21 फरवरी) को प्रश्नकाल के दौरान एक भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की थी। राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को "आपकी दादी" कहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा देखने को मिला। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह निलंबित कांग्रेस विधायकों को सदन छोड़ने का निर्देश दिया। हालांकि, निलंबित विधायकों ने स्पीकर के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Veer Tejaji Maharaj's statue vandalized: जयपुर में किसने रची माहौल बिगाड़ने सी साजिश, भारी पुलिसबल तैनात
विधानसभा के बाहर जमकर हुआ हंगामा
छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ राजस्थान विधानसभा के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस बल तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और मांग की कि इस टिप्पणी को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। इसके बाद विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में कई पार्टी नेताओं ने विधानसभा के अंदर रात भर विरोध प्रदर्शन किया।