Kanpur-Prayagraj Highway पर बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार खड़े ट्रेलर में भिड़ी

डीएन संवाददाता

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

खड़े ट्रेलर में घुसी इनोवा कार
खड़े ट्रेलर में घुसी इनोवा कार


भारतपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाने के भारतपुर के पास शनिवार तड़के प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार एक खड़े ट्रेलर में घुस गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजस्थान के प्रताप नगर जयपुर निवासी 37 वर्षीय विनय गुप्ता अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता, भाई पीयूष गुप्ता उसकी पत्नी पायल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता और उसकी पत्नी कृष्णा के साथ किराए की इनोवा कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भिड़ीं, जानिए पूरा मामला

कैसे हुआ हादसा?

महाकुंभ से लौटते वक्त कार इमामउद्दीन नाम का शख्स चला रहा था। महाकुंभ से स्नान पर शुक्रवार रात वापस लौट रहे थे। भारतपुर मोड़ के पास कार पीछे से खड़े ट्रेलर में घुस गई। कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने कार से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीयूष गुप्ता की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Kanpur-Prayagraj Highway पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की चपेट में आए 6 वाहन

थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। एक की मौत हुई है।










संबंधित समाचार