फतेहपुर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर
फतेहपुर के तेजानगर के समीप शुक्रवार रात बाइक सवारों को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जहानाबाद के तेजानगर के समीप शुक्रवार रात बाइक सवारों को पिकअप चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक में पीछे बैठे घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बकेवर के मधुवापुर निवासी रामनरायण साहू का 27 वर्षीय पुत्र पवन साहू अपने गांव के साथी मनीष कुरील को लेकर बाइक से जहानाबाद जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, बुजुर्ग की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रात साढ़े आठ बजे पिकअप चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं पास से गुजर रहे चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन ने दोनों घायलों को सीएचसी ले गए। पवन को मृत घोषित कर दिया। एसओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि युवक हेलमेट नहीं पहने था। और तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल