Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर एम्स से अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हटाने से बिफरे सपाई
गोरखपुर के AIIMS परिसर में शिलान्यास के दौरान के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम के शिलापट को हटाने पर विवाद हो गया है। समाजवादी पार्टी ने इस हरकत को कायराना बताते हुए आक्रोश जताया है। ये शिलापट साल 2016 में लगाया गया था जब अखिलेश ने बतौर सीएम एम्स का शिलान्यास किया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
गोरखपुर: 30 दिसंबर 2016 को गोरखपुर एम्स में तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के नाम का शिलापट लगाया गया था। जिसे हटा दिया गया है। इस घटना के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव से ओमप्रकाश राजभर के मिलने पर उपचुनाव को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज
सपाईयों ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और शिलापट को फिर से लगाने की मांग की है। इस शिलापट में एम्स गोरखपुर को मूर्त रूप देने और जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जमीन के स्थानांतरण की सूचना लिखी थी।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव पहुँचे कानपुर, हिंसा में मृत रईस के परिजनों से मिले, भारी भीड़ रही मौजूद
जब इस बारे में AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर से पूछा गया को उन्होनें इसकी किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया।