फरेंदा में जहरीला पदार्थ खाने वाले दारोगा का गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत

डीएन संवाददाता

कैंपियरगंज थाने में तैनाती के दौरान लाइन हाजिर के बाद फरेंदा में एक दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने वाले दारोगा का आज गोरखपुर में निधन हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

दारोगा विकेश उपाध्याय (फ़ाइल फोटो)
दारोगा विकेश उपाध्याय (फ़ाइल फोटो)


महराजगंज: जहरीला पदार्थ खाने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय की गुरुवार की शाम बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई। बलिया जिले के रहने वाले विकेश गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार की दोपहर में वह महराजगंज जिले के फरेंदा प्रेम पोखरा के पास पुलिस को अचेत मिले थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बलिया जिले के टकरशन, बैडपुर के रहने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय दो वर्ष से गोरखपुर जिले में तैनात थे।

यह भी पढ़ें | Exclusive Interview: महराजगंज जिले की फरेन्दा निवासी करिश्मा जायसवाल ने कैसे पायी PCS-J में सफलता?

पिछले दिनों दिनों उनकी तैनाती कैंपियरगंज थाने पर थी। 22 अप्रैल को एसएसपी ने अनियमितता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था।
मंगलवार को चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद रात को अपने आवास में रहे।

बुधवार की सुबह कमरे से निकले विकेश उपाध्याय दोपहर में महराजगंज जिले के फरेंदा स्थित प्रेम पोखरा के पास अचेत मिले। फरेंदा पुलिस ने सीएचसी फरेंदा भेजा जहां पर डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसीन वार्ड में भर्ती कराया था। जहाँ उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जर्जर हालत में बिजली का पोल दुर्घटना को दे रहा न्यौता, नगर निगम कर रही अनदेखा










संबंधित समाचार