Instagram: इंस्टाग्राम ने बंद किया ये खास फीचर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

डीएन ब्यूरो

Instagram ने एक बड़ी घोषणा की है जिसमें वह एक खास फीचर को बंद करने जा रहे हैं। फीचर को बंद करने का कारण जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम


नई दिल्लीः भारत की आधी से ज्यादा आबादी इंस्टाग्राम को यूज करती है और कई कंटेट क्रिएटर इसी प्लेटफॉर्म के जरिए फेमस हुए हैं। इंस्टाग्राम आए दिन नए-नए फीचर्स लाता है ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिल सके और वह अच्छे से अपने पोस्ट को डिजाइन कर सके।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इंस्टाग्राम ने पिछले साल एक फीचर लॉन्च किया था, जिसे कंपनी अब बंद करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं कंटेंट नोट्स फीचर की, जिसे कंपनी ने यूजर इंगेजमेंट को अधिक मजेदार और सोशल बनाने के उद्देश्य से लाया था, जो अब इंस्टाग्राम बंद करने जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Tech News: WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस अपडेट में कर सकेंगे ये काम

इस फीचर के जरिए यूजर्स पर्सनल पोस्ट, रील और फोटो कैरोसेल पर नोट जोड़ सकते थे और नोट्स केवल अपलोडर द्वारा फॉलो किए गए लोगों को ही नजर आता था वो भी सीमित समय था। हालांकि इंस्टाग्राम प्रमुख के अनुसार इस फीचर को बेहद ही कम यूजर्स ने यूज किया है। जिसके कारण इसे बंद किया जा रहा है। 

कंटेंट नोट्स इस कारण से हो रहा है बंद  
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए फीचर को बंद करने का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने वजह भी बताई है। एडम मोसेरी कहते हैं कि हम पोस्ट या रील पर नोट शेयर करने की सुविधा बंद करने जा रहे हैं, यह एक ऐसी सुविधा है जिसे हमने पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन इसे ज़्यादा लोग अपना नहीं पाए। 

यह भी पढ़ें | WhatsApp पर देखें Instagram की रील्स, जानें कैसे करें इस Tech का इस्तेमाल

वह आगे कहते हैं कि हम Instagram को और भी मज़ेदार और सोशल बनाने के तरीके तलाशते रहेंगे, लेकिन कंटेंट नोट्स ऐसा नहीं था। हम Instagram को जहां भी संभव हो सरल बनाते रहेंगे, जिसका मतलब है कि हमें उन सुविधाओं को बंद करने के लिए तैयार रहना होगा जो व्यापक रूप से इस्तेमाल नहीं की जाती हैं। और भी बहुत कुछ आने वाला है।










संबंधित समाचार