WhatsApp पर देखें Instagram की रील्स, जानें कैसे करें इस Tech का इस्तेमाल
अब WhatsApp पर ही Instagram की रील्स देख सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: अब आप WhatsApp पर ही Instagram की रील्स देख सकते हैं, बिना Instagram पर जाकर सर्च किए। इसके लिए आपको WhatsApp के एक नई फीचर का इस्तेमाल करना होगा, जो मेटा एआई द्वारा प्रदान किया गया है। इस फीचर के जरिए आप WhatsApp पर किसी की प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं और उनकी रील्स को सीधे देख सकते हैं। इस नए फीचर से आपको अब Instagram के ऐप में जाकर समय नहीं गंवाना पड़ेगा।
WhatsApp पर कैसे चलेंगी इंस्टाग्राम रील्स?
यह भी पढ़ें |
Tech News: WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस अपडेट में कर सकेंगे ये काम
डाइनामाइट न्यूज़ आपको राय देता है कि, WhatsApp पर Instagram की रील्स देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा। उसके बाद आपको मेटा एआई के नीले गोले पर क्लिक करना होगा, जो चैटबॉट को एक्टिवेट करता है। इस पर क्लिक करते ही आपको एक प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसे कि आप मेटा एआई से कोई फोटो जेनरेट करने या आर्टिकल लिखवाने के लिए आदेश देते हैं।
Meta AI चलाने का तरीका
यह भी पढ़ें |
Tech News: WhatsApp iOS बीटा में आये ये नया फीचर, जानिये कैसे जोड़ें Instagram
आप मेटा एआई से सीधे बोल सकते हैं, "Show Some Reels of Dynamite News" और इसके बाद आपको कई सारी रील्स दिखाई देंगी। इन रील्स में से आप कोई भी वीडियो खोल सकते हैं और उसे देख सकते हैं। मेटा एआई के जरिए Instagram की रील्स को WhatsApp पर देखने का तरीका बहुत सरल और उपयोगी है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp के सर्च बार में जाकर "@MetaAI" टाइप करना होगा। इसके बाद आपको मेटा एआई का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिखाई देंगे। इन निर्देशों को फॉलो करते हुए आपका मेटा एआई एक्टिव हो जाएगा और फिर आप इस चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या रील्स देख सकते हैं।