राइस वाटर फेंकने की बजाय स्किन पर ऐसे करें इसका इस्तेमाल, नतीजा देखकर आप भी हो जाओगे हैरान!
क्या आप भी चावल का पानी को रोजाना फेंक देते हैं तो आज से ये गलती करना बंद कर दीजिए। त्वचा के लिए राइस वाटर काफी फायदेमंद साबित हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः हर किसी के घर में चावल बनता है, भले ही हफ्ते में एक बार बने पर बनता जरूर है। हम लोग जब चावल बनाते हैं तो उसका पानी फेंक देते हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि राइस वाटर स्किन के लिए कितना फायदेमंद है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, हर लड़की कोरियन स्किन चाहती है, जिसके लिए वह काफी पैसा भी खर्च करती है। लेकिन कोरियन्स अपनी त्चवा में राइस वाटर का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, आपने एकदम सही सुना अगर आप भी कोरियन जैसी त्वचा चाहते हैं तो आज से चावल का पानी फेंकना बंद कर दीजिए।
यह भी पढ़ें |
Skin Care Tips: चेहरे की त्वचा पर लाना चाहते हैं निखार, तो डेली यूज करें ये पांच प्रोडक्ट्स
चलिए, हम आपको बताते हैं कि जिस राइस वाटर को आप खराब चीज समझकर फेंक देते हैं वो आपको कैसे कोरियन स्किन दिलाने में मदद करेगी।
राइस वाटर पैक
जब भी आप चावल बनाते हैं तो उसका पानी एक बर्तन में अलग करके रख लें। अब इस पानी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और उसे अपने चेहरे में लगाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे में 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दे और उसके बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
यह भी पढ़ें |
Skin Care Tips: त्वचा और बालों के लिए जादुई सामग्री है मुल्तानी मिट्टी, इस तरह करें इस्तेमाल
इस प्रक्रिया को आपको हफ्ते में तीन से चार बार करना है। एक महीने के अंदर आपको रिजल्ट दिखने लगेगा। अगर आप भी ग्लोइंग और क्लीन त्वचा चाहते हैं तो इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और कोरियन स्किन पाएं।