Skin Care Tips: चेहरे की त्वचा पर लाना चाहते हैं निखार, तो डेली यूज करें ये पांच प्रोडक्ट्स

डीएन ब्यूरो

हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसका चेहरा रोजाना ग्लो करें। यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो इन पांच प्रोडक्ट्स को रोजाना यूज करें। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

त्वचा के लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स
त्वचा के लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स


नई दिल्लीः गर्मी का मौसम आ गया है और इस मौसम चेहरा का सारा ग्लो उड़ जाता है व ट्रेनिंग पड़ने लगती है। चमकती-दमकती त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है, जिसके लड़कियां ब्यूटी पार्लर में जाकर काफी पैसा भी खर्चा कर पाती है। लेकिन रिजल्ट उन्हें नाखुश कर देती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यदि आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं और हर रोज त्वचा को अच्छा रखना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रोडक्ट्स की जरूर पड़ेगी, जिससे यूज करने से आपके दोस्त और ऑफिस कलीग आपकी त्वचा की तारीफ करके नहीं थकेंगे। आइए फिर आपको उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं। यह प्रोडक्ट सभी स्कीन टाइप के लिए होने वाले हैं। 

ग्लोइंग त्वचा के लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स 
1. क्लींजर्स: क्लींजर्स चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यह त्वचा की गंदगी और तेल को साफ करता है। ग्लोइंग और निखरी त्वचा पाने के लिए क्लींजर्स कारगार हो सकता है।  

यह भी पढ़ें | Remedies for Heat Rash: घमौरियों से राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, असरदार होंगे साबित

2. टोनर: त्वचा को ताज़ा करने और पोर्स को छोटा करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। टोनर को आप रोजाना यूज कर सकते हैं। 

3. मॉइस्चराइज़र: गर्मी हो या सर्दी मॉइस्चराइज़र आपको हर समय लगाना चाहिए क्योंकि यह एक तरह से आपकी त्वचा की रक्षा करता है। मॉइस्चराइज़र त्वचा पर नमी प्रदान करता है और उसे धूल-मिट्टी से बचाकर रखता है। 

4. सनस्क्रीन: गर्मियों में सनस्क्रीन का यूज सबसे ज्यादा बढ़ जाता है और यह त्वचा के लिए जरूरी भी है। सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। 

यह भी पढ़ें | राइस वाटर फेंकने की बजाय स्किन पर ऐसे करें इसका इस्तेमाल, नतीजा देखकर आप भी हो जाओगे हैरान!

5. सीरम: ग्लोइंग त्वचा की पाने का सीक्रेट सीरम होता है, जो बहुत कम लड़कियां ही जानती है। सीरम विशिष्ट समस्याओं जैसे कि झुर्रियां, पिगमेंटेशन, या एक्ने को दूर रखता है। 

नोटः ध्यान दें कि यदि ये प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त है तभी इसका इस्तेमाल करें। वहीं, आप ब्रांड कंपनी का प्रोडक्ट ही यूज करें और यूज करने से पहले इसका टेस्ट जरूर कर लें। 










संबंधित समाचार