बाराबंकी में ऐसा क्या हुआ, जिससे UP के CM पर लगा वादाखिलाफी का आरोप
बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बड़े-बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार की आढ़ में कुछ भी कर रहे हैं। अब इन भ्रष्टाचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हैं, लेकिन बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर ब्लॉक में उनकी घोषणाओं का कोई असर नहीं दिख रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बाराबंकी के कई इलाकों में सड़कों की हालत खराब बनी हुई है। यहां सड़क निर्माण कार्य तो होते हैं, लेकिन इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री इतनी घटिया होती है कि सड़कें कुछ ही समय में फिर से खराब हो जाती हैं। यह स्थिति सरकारी व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
दरअसल सिरौली गौसपुर तहसील के विकास खंड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत बदोसराय में पंद्रहवें राज्य वित्त से बन रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण मानकों के अनुसार नहीं है। सड़क में घटिया और पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। बॉक्सिंग में इस्तेमाल की जा रही ईंटें भी खराब गुणवत्ता की हैं, जिससे साफ पता चलता है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
भ्रष्टाचार से जनता परेशान
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इससे भविष्य में नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार इस भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करेगी या फिर जनता यूं ही परेशान होती रहेगी?