IPL-14 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, UAE में खेले जाएंगे बचे हुए मैच, जानिये कब शुरू होगा टूर्नामेंट

डीएन ब्यूरो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। सीजन के बचे हुए मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। जानिये हर अपडेट

अब तक आईपीएल के 29 मुकाबले हो चुके हैं
अब तक आईपीएल के 29 मुकाबले हो चुके हैं


नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टाले गये आईपीएल मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया। इस सीजन में अब 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबले अब UAE में खेले जाएंगे। BCCI का डेलिगेशन शेष बचे मेचों के आयोजन के लिये अंतिम रूप देने को दुबई जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शनिवार को हुई विशेष आम बैठक (SGM) में आईपीएल के बचे हुए मैचों को दुबई में कराने का निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन अब सितंबर-अक्टूबर में होगा। आईपीएल के 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। अब बाकी के मुकाबले भारत के बजाए दुबई में आयोजित होंगे। 

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

बता दें कि आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ियों में कोरोना के केस सामने आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को टाल दिया गया था। आईपीएल के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ये सभी मुकाबले UAE में होंगे

यह भी पढ़ें | Sports: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, कहा वो एक...

वहीं, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से समय मांगा है। BCCI ने फैसला किया है कि टी20 विश्व कप की मेजबानी पर अंतिम निर्णय लेने से पहले उसे कुछ और समय लगेगा।










संबंधित समाचार