IPL में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, हासिल की यह उपलब्धि
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच डाला, जो आज तक किसी गेंदबाज ने नहीं किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बुधवार के खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच डाला, जो आज तक किसी गेंदबाज ने नहीं किया है।
लगातार दो ओवर मैडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
दरअसल गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के इतिहास में लगातार दो ओवर मैडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि सिराज ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गये मैच में आठ रन देकर तीन विकेट लिए। चार ओवर की गेंदबाजी में सिराज के दो ओवर मेडन रहे। इसी के साथ वो पहले ऐसे गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने एक पारी में दो ओवर मेडन डाले हो।
शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गये सिराज
यह भी पढ़ें |
IPL 2022: आईपीएल के इस नए गेंदबाज में भारतीय क्रिकेट का भविष्य देखते हैं चमिंडा वास
वहीं सिराज को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हर तरफ सिराज की इस उपलब्धि की चर्चा हो रही है।