IPS और PPS अफसरों के सिलेबस में होगा अब ये बड़ा बदलाव

डीएन ब्यूरो

अब पुलिस अकेडमी में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के सिलेबस में एक बदलाव किया गया है। उनके सिलेबस में एक और नई चीज को जोड़ा गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के सिलेबस में अब एक और नई चीज जोड़ी गई है। आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग और पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई थी, जिसने यह सुझाव सरकार को दिया है।

यह भी पढ़ें | यूपी में तबादलों का दौर जारी, फिर हुआ 18 आईपीएस का तबादला

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस होगा शामिल
कमेटी ने सरकार को ये सुझाव दिया है कि सिलेबस को और बेहतर बनाने के लिए कानपुर जिले में चर्चित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे केस को शामिल किया जाए। इसके साथ ही ज्योति हत्याकांड को भी किताबों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। फिलहाल कमेटी के इस सुझाव पर विचार किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद नवंबर तक इन दो विषयों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | यूपी की बड़ी खबर: 26 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, मुख्यमंत्री के शहर के एसपी सिटी भी हटे

बेहतर पुलिसिंग के गुर 
जानकारी के मुताबिक कमेटी ने पुलिसिंग के गुर को और बेहतर करने के लिए ये सुझाव दिए हैं। इससे पुलिस को खामियों और अच्छाइयों के बारे में पता चलेगा जिससे उन्हें आगे सिखने में आर ज्यादा मदद मिलेगी।










संबंधित समाचार