WHO ने पाकिस्तान में दूसरी आपदा की संभावना पर जताई चिंता, कही ये बातें
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान में ‘दूसरी आपदा : बीमारियों और मौतों की लहर’ की संभावना के मद्देनजर गहरी चिंता व्यक्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इस्लामाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान में ‘दूसरी आपदा : बीमारियों और मौतों की लहर’ की संभावना के मद्देनजर गहरी चिंता व्यक्त की है।
जलवायु परिवर्तन के कारण पाकिस्तान में आयी अभूतपूर्व बाढ़ से देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया है वहीं इसकी चपेट में आकर 1,500 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बाद डेंगू का कहर, 9 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान से ड्रोन भेजे जाने की घटनाओं में इस साल दोगुना इजाफा, जानिये क्या बोले BSF महानिदेशक
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा, “मैं पाकिस्तान में दूसरी आपदा की संभावना को लेकर चिंतित हूं। जलवायु परिवर्तन से जुड़ी इस तबाही से देश के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं,
यह भी पढ़ें: भीषण बाढ़ के बाद अब पाकिस्तान में बीमारियों का खतरा, जानिये क्या है ताजा हाल
जिससे हैजा और अन्य डायरिया संबंधी बीमारियां फैलने की आशंका है।”श्री घेब्रेयसस ने कहा कि रुके हुए पानी से मच्छरों के पनपने तथा मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को फैल रही है। करीब 20 हजार स्वास्थ्य केंद्रों के बाढ़ से घिर जाने के कारण लोगों को सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं सुलभ होना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर हम स्वास्थ्य की रक्षा करने और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जल्दी से कार्य करते हैं, तो हम इस आसन्न संकट के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं। (वार्ता)