New Year पर पूरी रात Party करना होगा मुश्किल, Noida में इन चीजों पर बढ़ी सख्ती

डीएन ब्यूरो

नए साल पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर व 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा में धारा 163 लागू
नोएडा में धारा 163 लागू


नोएडा: नए साल पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर व 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। भीड़भाड़, मॉल व अन्य स्थानों पर सामान्य पुलिस के अलावा, पीएसी और स्पेशल टीम तैनात रहेगी।

धारा-163 लागू

नव वर्ष की पूर्व संध्या व विभिन्न संगठनों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए एक जनवरी तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163 लागू रहेगी। पुलिस मीडिया सेल की तरफ से कहा गया है कि पूर्व अनुमति के बिना पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्र होना या जुलूस निकालना प्रतिबंधित है।

यह भी पढ़ें | UP High Alert: यूपी में आज अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

सरकारी दफ्तरों के ऊपर व आसपास एक किलोमीटर की परिधि में ड्रोन से शूटिंग करना भी प्रतिबंधित रहेगा। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर आदि बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नववर्ष की संध्या से लेकर नए साल पर सभी भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल व बाजारों को चिह्नित किया गया है।

तीनों जोन में आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 473 महिला आरक्षी पुलिसकर्मियों की दिन और रात्रि में ड्यूटी लगाई गयी है। सभी पुलिसकर्मियों की तीनों जोन के डीसीपी उपलब्ध पुलिस बल की आडिटिंग करेंगे। सात कंपनी पीएसी दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होकर तैनात रहेगी।

जश्न की तैयारियों में जुटे आयोजक

ग्रेटर नोएडा शहर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है। शहर के सेक्टर व सोसायटियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी तैयारियों में आयोजक पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | मऊ: घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भीड़भाड़ वाले स्थानों, मॉल व अन्य स्थानों पर जांच करने के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की टीम जांच करती दिखी।

बीटा दो सेक्टर स्थित कनॉट पैलेस, अंसल, ग्रांड वेनिस समेत नामचीन हाेटलों में पहुंचकर जांच की। शहर के ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल में लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए पहले ही बुकिंग कर ली है। वहीं ज्यादातर लोगों ने जश्न का माहौल अपने घरों में ही परिवार के साथ मनाने का फैसला किया है।

 










संबंधित समाचार