Jagannath Rath Yatra 2020: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, जानिये.. इस पवित्र आयोजन की खास बातें

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी है। गुजरात समेत कुछ जगहों पर आज इसकी शुरूआत हो गयी है। जानिए, जगन्नाथ की रथ यात्रा की कुछ खास बातें..

रथयात्रा शुरू

सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद आज से ओडिशा के पूरी और गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है।

मंदिर परिसर में ही रथयात्रा

इस बार रथयात्रा मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाएगी।

1 जुलाई को खत्म होगी रथयात्रा

ये रथयात्रा 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन समाप्त होगी।

ये यात्रा है खास

इस यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण और बलराम अपनी बहन सुभद्रा को नगर की सैर कराते हैं।

श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा के लिए हुई थी शुरुआत

ऐसा माना जाता है कि सुभद्रा ने जबसे नगर भ्रमण की इच्छा जाहिर की थी, तभी से इस यात्रा की शुरुआत हुई है।

कुछ इस तरह होता है रथ

आधुनिक समय में तीन लकड़ी के रथ बनाए जाते हैं। भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ होता है, जिसमें 16 पहिए लगे होते हैं।

इस समय होगा खत्म

आषाढ़ माह में द्वितीया तिथि आज दिन में 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 23 जून को दिन में 11 बजकर 19 मिनट तक है।








संबंधित समाचार