Rajya Sabha Election: जानिये राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के ये समीकरण, मिर्धा और जसवंत सिंह सर्वाधिक चार बार पहुंचे राज्यसभा
राजस्थान में अब तक राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामनिवास मिर्धा एवं जसवंत सिंह सर्वाधिक चार बार राज्यसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में अब तक राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामनिवास मिर्धा एवं जसवंत सिंह सर्वाधिक चार बार राज्यसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
अब तक राज्यसभा पहुंचे सांसदों में कांग्रेस की शारदा भार्गव सहित आठ सांसद तीन बार जबकि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं भाजपा सांसद ओमप्रकाश माथुर सहित बीस सांसद दो बार और करीब सत्तर सांसद एक बार राजस्थान से निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचने में सफलता पाई।
लोकसभा अध्यक्ष रहे श्री मिर्धा ने कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चार मई 1967 को उपचुनाव जीतकर पहली बार राज्यसभा पहुंचे। इसके बाद वह वर्ष 1968 में दूसरी बार, 1974 में तीसरी बार तथा वर्ष 1980 मे चौथी बार राज्यसभ में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इसी तरह विदेश मंत्री रहे श्री जसवंत सिंह भाजपा प्रत्याशी के रुप में पांच जुलाई 1980 को पहली बार राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सीएम गहलोत ने दी भाजपा को खास सलाह, बोले- BJP संभाले अपना घर
इसके बाद वह 1986 में दूसरी बार राज्यसभ सांसद निर्वाचित हुए लेकिन 27 नवंबर 1989 को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह वर्ष 1998 में फिर राज्य से तीसरी बार और वर्ष 2004 में चौथी बार सांसद बनकर प्रदेश का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया।
इसी तरह कांग्रेस की उम्मीदवार शारदा भार्गव वर्ष 1952 को पहली बार, वर्ष 1956 में दूसरी बार एवं वर्ष 1963 में तीसरी बार राजस्थान से राज्यसभ पहुंची। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में कृष्ण कुमार बिड़ला वर्ष 1984, 1990 एवं वर्ष 1996, मोहम्मद उस्मान आरिफ वर्ष 1970, 1976, एवं वर्ष 1982, संतोष बागरोदिया वर्ष 1986, 1998 एवं वर्ष 2004 एवं नरेन्द्र बुडानिया वर्ष 1986, 1998 एवं वर्ष 2004 एवं भुवेनेश चतुर्वेदी वर्ष 1982,1988 एवं 1994 तथा रामदास अग्रवाल भाजपा के उम्मीदवार के रुप में वर्ष 1990, 1996 एवं 2006 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में हरीशचंद माथुर वर्ष 1952, 1967 एवं वर्ष 1968 में राजस्थान से राज्यसभ के लिए निर्वाचित होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
राजस्थान से दो बाद राज्यसभा पहुंचने वाले सांसदों में केन्द्रीय मंत्री श्री यादव भाजपा उम्मीदवार के रुप में वर्ष 2012 एवं वर्ष 2018 में राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसी तरह भाजपा के ही श्री ओम प्रकाश माथुर वर्ष 2008 एवं 2016, भाजपा प्रत्याशी के रुप में पुलिस महानिदेशक रहे ज्ञान प्रकाश पिलानिया वर्ष 2004 एवं 2008 तथा सुदंर सिंह भंडारी वर्ष 1976 में भाजपा एवं वर्ष 1966 में अन्य प्रत्याशी के रुप में राज्यसभा के लिए चुने गए।
यह भी पढ़ें |
भाजपा पर अशोक गहलोत का तीखा वार, बोले- BJP की खरीद फरोख्त का षड़यंत्र होगा विफल
कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में दो बार राज्यसभा पहुंचने वाले सांसदों में पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास वर्ष वर्ष 1957 एवं 1960, जगन्नाथ पहाड़िया वर्ष 1965 एवं बरकतुल्ला खान वर्ष 1952 एवं 1954 के अलावा चौधरी कुंभाराम आर्य वर्ष 1960 एवं 1968, अबरार अहमद वर्ष 1988 एवं 2002, सादिक अली वर्ष 1958 एवं 1964, स्वामी केशवानंद 1952 एवं 1958, धुलेश्वर मीना 1980 एवं 1986, मूलचंद मीणा 1992 एवं 2000, बी एल पंवार 1985 एवं 1986, भीमराज वर्ष 1978 एवं 1984, के एल श्रीमाली 1952 एवं 1956, विजय सिंह 1954 एवं 1960, अभिषेक मनु सिंघवी 2006 एवं 2012 तथा प्रभा ठाकुर 2002 एवं 2008 में प्रदेश से राज्यसभा पहुंची जबकि दलपत सिंह वर्ष 1964 एवं 1966 में अन्य प्रत्याशी के रुप में राजस्थान का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया।
इसके अलावा राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वर्तमान में राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित अन्य कई हस्तियां राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे हैं (वार्ता)