Jaipur Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जयपुर में भीषण सड़क हादसा
जयपुर में भीषण सड़क हादसा


जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अबसे थोड़ी देर पहले रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह सड़क हादसा जमवारामगढ़ में हुआ। यहां मनोहरपुर-दौसा एनएच 148 पर कार-ट्रेलर में टक्कर हुई। नेकावाला टोल प्लाजा के पास ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर हाईवे पर उलट गया जबकि कार के परखच्चे उड़ गये।

ट्रेलर की टक्कर से कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। कार सवार सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। 

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। रेसक्यू अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें | Veer Tejaji Maharaj's statue vandalized: जयपुर में किसने रची माहौल बिगाड़ने सी साजिश, भारी पुलिसबल तैनात

खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि, हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार लखनऊ से खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान, रायसर थाना इलाके में नेकावाला टोल प्लाजा के पास ये भीषण हादसा हुआ। मृतकों के शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए दिए गए हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना मिली। यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर रोड के नीचे उतर गया था और कार भी काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बुझाये तीन घरों के चिराग

मृतक परिवार की हुई पहचान

मृतकों की पहचान सत्य प्रकाश (60), पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और पोती वर्ना (6 माह) के रूप में हुई। हादसे में यूपी का पूरा परिवार खत्म हो गया। दरअसल, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों लोग कार में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।










संबंधित समाचार