Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बुझाये तीन घरों के चिराग
यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार की सुबह एक हादसे में जीजा-साले समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुलंदशहर: जनपद के ककोड़ में बुलंदशहर रोड पर शुक्रवार की तड़के एक समारोह में हलवाई का काम करके बाइक से लौट रहे जीजा-साले समेत तीन को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तीनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना ककोड़ के गांव दस्तूरा निवासी 24 वर्षीय रिंकू पुत्र राजवीर व 28 वर्षीय सचिन पुत्र चरन सिंह हलवाई का काम करते थे। सचिन का साला 18 वर्षीय डब्बू पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर भी उनके साथ हलवाई का काम करता था। गुरुवार को तीनों बाइक पर सवार होकर गांव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर में आयोजित एक विवाह समाराेह में भोजन बनाने का काम करने गए थे।

कार ने पीछे से मारी बाइक में टक्कर
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में बाइक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल
शुक्रवार की तड़के चार बजे तीनों बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। जब तीनों बुलंदशहर-ककोड़ मार्ग पर पप्पू प्रधान दूध की डेयरी के सामने पहुंचे, तो एक ईको कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बाइक सवार में से सिर्फ एक ने ही हेलमेट लगा रखा था। बाकी दो बिना हेलमेट के बैठे थे। ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है। कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।
स्वजन में कोहराम मचा
यह भी पढ़ें |
ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक
रिंकू विवाहित है। परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री है। सचिन भी विवाहित है और परिवार में पत्नी व दो माह की पुत्री है। डब्बू अविवाहित है। सचिन का साला डब्बू था। तीनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है।