Jammu Kashmir: बांडीपोरा में एलओसी के पास सेना का हेलीकाप्टर हादसे का शिकार, पायलट-को-पायलट की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जनपद के गुरेज के तुलैल इलाके में शुक्रवार दोपहर सेना का एक चीता हेलीकाप्टर एसओसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट-को-पायलट फिलहाल मिसिंग बताये जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है। पूरी रिपोर्ट

एलओसी के पास हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर
एलओसी के पास हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर


श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिला में एलओसी के पास सेना का एक चीता हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा बांडीपोरा जिला के गुरेज के तुलैल इलाके में गुजरान नाले के नजदीक हुआ। हेलीकाप्टर दुर्घटना के बाद से उसमे सवार पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं परंतु अभी तक अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्टों में पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि गुरेज घाटी के गुजरान नाले हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही वहां बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेलीकाप्टर के पायलट और सह-पायलट का पता लगाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: सेना का एक और हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पायटल सहित 3 लोग घायल

स्थानीय लोगों की मानें तो हेलीकाप्टर में एसडीएम गुरेज ने बताया कि दुर्घटना के बाद से सेना के हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। वहीं रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षाबलों का दल हेलिकॉप्टर के पायलट व को-पायलट के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं।

आशंका जाहिर की जा रही है कि नियंत्रण रेखा के नजदीक जब सेना का ये हेलीकाप्टर गश्त लगा रहा था, उसमें अचानक से तकनीकी खराबी आ गई और वह गुजरान नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद










संबंधित समाचार