जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। सुरक्षाबलों में एक सर्च अभियान के बाद इन आतंकियों को मुठभेड़ में ढ़ेर किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के इस संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए आतंकियों में एक विदेशी पाकिस्तान का रहने वाला आतंकी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर
मारे गए दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हैदर के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर था। मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय है और उसकी पहचान शहबाज शाह निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले रविवार सुबह कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। अधिकारियों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान चेयं देवसर में मुठभेड़ शुरू हुई।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Kashmir: सुरक्षाबलों ने नाकाम की आत्मघाती हमले की साजिश, श्रीनगर एनकाउंटर दो आतंकी समेत तीन ढ़ेर