Jammu & Kashmir: सेना ने युद्ध में घायल सैनिकों को 10 विशेष प्रकार के स्कूटर सौंपे

डीएन ब्यूरो

सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न लड़ाइयों में घायल हुए सैनिकों को 10 विशेष प्रकार के स्कूटर सौंपे । इस वाहन से अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए उनकी दूसरे पर निर्भरता समाप्त करने में मदद मिलेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन
लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन


जम्मू: सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न लड़ाइयों में घायल हुए सैनिकों को 10 विशेष प्रकार के स्कूटर सौंपे । इस वाहन से अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए उनकी दूसरे पर निर्भरता समाप्त करने में मदद मिलेगी। सेना ने इसकी जानकारी दी।

दिव्यांग सैनिकों ने इस पहल के माध्यम से अपने जीवन में सुधार लाने के लिए सेना और वॉर वुंडेड फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

यह भी पढ़ें | अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, अब तक 16 की मौत, PM ने जताया दुख

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना के 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वॉर वुंडेड फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।’’

उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान के कारण ही समाज को उन पर गर्व है ।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एलओसी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल

घायल जवानों ने कहा कि मुश्किल घड़ी में सेना और देश उनके साथ खड़ा रहा है।










संबंधित समाचार