Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

डीएन ब्यूरो

भारतीय निर्वाचन आयोग ने अबसे थोड़ी देर पहले जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा चुनाव शेड्यूल

मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार


नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने अबसे थोड़ी देर पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए पूरा शेड्यूल जारी किया। 

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव के लिये वोटिंग होगी। 

यह भी पढ़ें | Voting For DDC Election: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच डीडीसी के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव आएंगे। 

चुनाव कार्यक्रम 
पहला चरण: 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव। 
दूसरा चरण:  25 सितंबर को दूसरे चरण की वोटिंग। 
तीसरा चरण: 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। 
वोटों की गिनती: 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजें आएंगे। 

 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir DDC Election : डीडीसी चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, 168 उम्मीदवार मैदान में, जानिये ताजा अपडेट

निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर का लगातार दौरा किया था और वहां की हालातों का जायजा लिया था। जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों शुरू हो गई हैं।

केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद घाटी में पहली बार होने वाले चुनाव के नतीजे किस रूप में सामने आते हैं।










संबंधित समाचार