Jammu & Kashmir: रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन होने के कारण सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया जिसकी वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन होने के कारण सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया जिसकी वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग भूस्खलन की वजह से पंतियाल क्षेत्र में अवरुद्ध हो गया था।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से पांच मकान क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने बताया कि यातायात सुगम बनाने के लिए यहां बनाई गई लोहे की एक सुरंग, पत्थर गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, रामबन के विभिन्न इलाकों में पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं। सुरंग बंद होने के कारण बड़ी संख्या में भारी मोटर वाहन (एचएमवी) और हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) राजमार्ग में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प, रामबन में भूस्खलन, जानिये पूरा अपडेट
रास्ते को मशीनों की मदद से साफ किया जा रहा है।