Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प, रामबन में भूस्खलन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुका
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुका


बनिहाल/जम्मू: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) असगर मलिक के मुताबिक भूस्खलन रात करीब दो बजे बनिहाल के पास शेर बीबी में हुआ, जिससे कश्मीर जाने वाले ट्रक रास्ते में ही फंस गए।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir:: भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और मुगल रोड बंद, जानिये ताजा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मलिक ने बताया, 'पत्थर गिरने के बावजूद, मलबे का एक बड़ा हिस्सा पहले ही हटा दिया गया है। एक बार जब चट्टानें नीचे गिरना बंद हो जाएंगी तो सड़क के बाकी हिस्से को साफ करने में मुश्किल से एक घंटे का समय लगेगा।'

उन्होंने बताया, आज सुबह श्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों को यातायात की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें | Landslide In JK: भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद, यातायात बाधित

वहीं, जम्मू में यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सुबह हल्के मोटर वाहनों को अनुमति दी है, लेकिन लगातार चट्टानों के गिरने की सूचना मिलने के बाद फिलहाल यातायात रोक दिया गया है।”










संबंधित समाचार