Jammu Kashmir: अमरनाथ यात्रा के लिए ड्यूटी पर तैनात ITBP के अधिकारी की मौत
अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात किए गए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात किए गए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एएसआई (सहायक पुलिस उप-निरीक्षक) मदन राज (58) बुधवार रात अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर के पास बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राज मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी थे।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पहलगाम के पास बड़ा हादसा, 39 जवानों से भरी ITBP की बस नदी में गिरी, 6 जवान शहीद, कई गंभीर
उनकी मृत्यु की वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कम ऑक्सीजन के कारण अमरनाथ के तीर्थयात्रियों और वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों की दिल का दौरा पड़ने से मौत के कई मामले सामने आए हैं।
अमरनाथ की 62 दिन की यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, CRPF के काफिले पर हुए हमले में थे शामिल