Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, CRPF के काफिले पर हुए हमले में थे शामिल

डीएन ब्यूरो

श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये दोनों आतंकवादी CRPF के काफिले पर हुए हमले में शामिल थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)


श्रीनगर: रविवार को श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गये दोनों आतंकी 4 अप्रैल को सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में शामिल थे। दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के थे। 

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार का कहना है कि मारे गये दोनों आतंकी सीमा पार पाकिस्तान के रहने वाले थे। इन आतंकियों ने 4 अप्रैल के सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। 

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

उन्होंने कहा कि आतंक का सफाया हमारी प्राथमिकता है और आतंकियों के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।  

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की घेराबंदी, भीषण गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी










संबंधित समाचार