Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास मिला हथियारों का बड़ा जखीरा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

प्रतिनिधि छवि
प्रतिनिधि छवि


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकियों को मार गिराया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विभिन्न एजेंसियों से मिली, युद्ध जैसे शस्त्र भंडारों की संभावित मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 15 से 18 अगस्त के बीच कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।'

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में एलओसी के पास हथियार बरामद

सेना ने बताया कि अभियान के तहत पांच एके राइफल, सात पिस्तौल, चार हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की गई। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।










संबंधित समाचार