जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो घुसपैठियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार एके राइफल्स, नौ एके मैगजीन, 175 एके की गोलियां, छह हथगोले, एक यूबीजीएल, चार यूबीजीएल गोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियारों का बड़ा जखीरा मिला।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सेना, स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार की सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।’’
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो घुसपैठियों को मार गिराया
आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश के संबंध में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ रोधी अभियान शुरू किया था।
श्रीनगर में रक्षा मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा कि मंगलवार रात करीब 11 बजे सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसे निगरानी उपकरणों के माध्यम से लगातार ट्रैक किया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के चार बजकर करीब 55 मिनट पर आतंकवादियों को चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर के शोपियां में तीन गैर स्थानीय श्रमिकों पर गोलीबारी
प्रवक्ता ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।